Hindi, asked by vijay4726, 10 months ago

अपने देश की कौन-सी बात आपको सबसे ज़्यादा अच्छी लगती है?​

Answers

Answered by tripathiradha768
4

Explanation:

भारत के बारे में जब भी ज़िक्र होता है तो चीज़ों का हम अक्सर सरलीकरण कर देते हैं या फिर उन्हें लकीर का फकीर करार दे देते हैं.

आख़िरकार ये एक बहुत बड़ा देश है जहाँ वंश, भाषा, खान-पान और पहनावे की ग़ज़ब की विविधता है.

(तस्वीरों में झांकता भारत)

इसके बारे में किसी एक तयशुदा राय तक पहुँचना हमेशा मुश्किल भरी चुनौती होती है.

इस तरह की विविधता साधारणतः किसी महाद्वीप में देखने को मिलती है.

मैंने अपनी ज़िंदगी का एक लम्बा अरसा भारत में गुज़ारा है और इस अनुभव के आधार पर भारत के बारे में दस बड़ी चीज़ों पर रोशनी डालने की कोशिश कर रहा हूँ.

बड़ी आबादी

मुमकिन है कि भारत की आबादी साल 2028 में चीन को पार कर जाए. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक़ भारत महज 14 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा. उस वक़्त इस देश की आबादी कोई 1.45 अरब के क़रीब होगी.

भारत में कई लोग ऐसा सोचते हैं कि सबसे बड़ी आबादी वाला देश बनना एक उपलब्धि होगी ख़ासकर जब आपकी चीन से तरक्की को लेकर प्रतिद्वंद्विता हो.

(कम आज्ञाकारी लोगों को सम्मान)

कुछ लोग ऐसे भी है, ख़ासकर पुरानी पीढ़ी से, जो इसे देश में दशकों से चलाए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम की नाकामी के तौर पर देखते हैं. इसमें 1970 के दशक में बड़े पैमाने पर जबरन चलाया गया नसबंदी कार्यक्रम भी है जो कि बेहद विवादास्पद रहा था और जिसके दूरगामी नतीजे हुए.

हालांकि भारत के लगभग तमाम हिस्सों में महिलाओं की शिक्षा, आमदनी बढ़ने और गर्भनिरोध के साधनों की उपलब्धता जैसे कारणों से जन्म दर में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इसका नतीजा लोगों की औसत उम्र बढ़ने के तौर पर भी सामने आया है.

भारत कभी एक द्वीप था

भारत कभी एक महाद्वीप था. ये तकरीबन दस करोड़ साल पहले की बात है. तब धरती पर डायनासोर घूमा करते थे. मौजूदा भारत का एक बड़ा हिस्सा कभी एक द्वीप हुआ करता था. कहते हैं कि गोंडवानालैंड नाम के एक विशाल और प्राचीन महाद्वीप से अलग होकर भारत अस्तित्व में आया है. गोंडवाना मध्य भारत में घने जंगलों से ढका एक भूभाग है.

(आप तितली हैं तो उड़िए...)

गोंडवानालैंड से अलग होने के बाद से ही यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर खिसक रहा है. कोई पांच करोड़ साल पहले जब डायनासोर अस्तित्व में थे तो उस वक़्त भारतीय उपमहाद्वीप प्लेट की एशिया से टक्कर हुई और दोनों ही भूभाग के तटवर्ती हिस्सों की हुई टक्कर से हिमालय पर्वत श्रृंखला का जन्म हुआ.

यह दुनिया की सबसे नई और महत्वपूर्ण पर्वत श्रृंखला है और हाँ, बेशक सबसे ऊँची भी.

बहुभाषी

भारत में संभवतः दुनिया की सबसे ज़्यादा भाषाएँ बोली जाती रही हैं. इतनी ज़ुबानें दुनिया के किसी और देश में शायद ही बोली जाती होंगी. भारत में बोली जाने वाली भाषाओँ की ठीक-ठाक संख्या एक हज़ार से ज़्यादा है लेकिन कई बार ये भी मुश्किल हो जाता है कि कब एक ज़ुबान शुरू हुई और दूसरी ख़त्म हुई. साल 1961 की जनगणना में भारत में बोली जाने वाली 1652 भाषाएँ दर्ज की गईं.

('रेस्तरां में हमें अनदेखा करते हैं')

हालांकि इनमें से कई भाषाएँ महज बोलियां ही हैं जिनका कोई लिखित स्वरूप नहीं होता है और तब से लेकर अब तक कई भाषाएँ मर भी चुकी हैं. भारत की छह बड़ी भाषाएँ हैं- हिंदी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल और उर्दू. इनमें प्रत्येक भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या पांच करोड़ से ज़्यादा है. 122 ऐसी भाषाएँ हैं जिन्हें दस हज़ार से ज़्यादा लोग बोलते हैं.

भारत की कोई राष्ट्रभाषा नहीं है. हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों ही सरकारी कामकाज की भाषा है. हालांकि संविधान लिखने वालों ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि वक़्त के साथ साथ अंग्रेज़ी को विदा कर दिया जाएगा लेकिन अन्य भाषाओं के हिंदी के वर्चस्व पर विरोध के चलते अंग्रेज़ी ही सरकारी काम काज की भाषा बनी रही.

Answered by shubhi9811
4

Answer:

hvcर गुर्जर को यह बात आ इउऊऐओएघढबक्षयरू पर रही आप पर रही है और यह सब देख रहा था तो मैं भी उसके पीछे पीछे चल दिया चलते-चलते एक टन और फिर एक बार तो मुझे भी कुछ नहीं देखा जाना और

Explanation:

चडण और उसके बाद मैंने उसे अपनी बाहों से पकड़ रखा था तो मैं भी अपने विचार हैं और यह बात सामने रही हैैंतछडोझ कि के लिए तो मैं भी उसके पास से पकड़ गया था लेकिन इस बार न्होंने कहा कि वह इस बार ईईचढघछथजज

Similar questions