Hindi, asked by kushalrajpurohit105, 2 months ago

अपने देश को महान बनाने के लिए आप क्या - क्या कर सकते हैं​

Answers

Answered by galavpushti1308
5

Answer:

सबसे अच्छी बात तो ये हैं कि शुरुआत तो वही से हो चुकी है जहां से आपने देश के लिए अच्छा सोचना शुरु किया क्योंकि विचार ही कर्म की नीव रखते हैं |

फ़िर भी आप ये कर सकते हैं |

एक उन्नत राष्ट्र के लिए अच्छे समाज का होना बहुत जरूरी है और अच्छे समाज का निर्माण शिक्षित लोगों के द्वारा होता है यानि कि आप लोगों को शिक्षित कर के देश के उत्थान मे अपना योगदान दे सकते हैं |

आप प्लास्टिक का प्रयोग कम कर सकते हैं जब तक कि ऐसा करना जरुरी ना हो |

आप हर साल कुछ पौधे लगा सकते हैं अगर आपके आस-पास ऐसी कोई जगह उपलब्ध है तो |

कचरा चाहे जैसा भी क्यों ना हो सिर्फ़ कचरे दान में ही डाल कर आप सच में अच्छा कर सकते हैं |

हाँ एक और काम सामप्रदायिकता और जाति-वाद से अलग भाई-चारे को बढावा देकर.

धन्यवाद

Similar questions