Hindi, asked by aayush3069, 5 months ago

अपने देश के विकास के लिए आप क्या करेंगे शब्द सीमा 60 - 80​

Answers

Answered by radhikay1607
12

Answer:

Answer:

हम कह सकते हैं कि, कर्त्तव्य किसी भी व्यक्ति के लिये नैतिक या वैधानिक जिम्मेदारी हैं जिनका पालन सभी को अपने देश के लिये करना चाहिये। ये एक कार्य या कार्यवाई हैं जिसका पालन देश के प्रत्येक और सभी नागरिकों को अपनी नौकरी या पेशे की तरह करना चाहिये। अपने राष्ट्र के लिये अपने कर्तव्यों का पालन करना एक नागरिक का अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता हैं। हर किसी को सभी नियमों और नियमन का पालन करने के साथ ही विनम्र और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों के लिए वफादार होना चाहिए।

एक व्यक्ति के लिये राष्ट्र के प्रति बहुत से कर्त्तव्य होते हैं जैसे: आर्थिक विकास एवं वृद्धि, साफ-सफाई, सुशासन, गुणवत्ता की शिक्षा, गरीबी मिटाना, सभी सामाजिक मुद्दों को खत्म करना, लिंग समानता लाना, सभी के लिये आदर-भाव रखना, वोट डालने जाना, स्वस्थ्य युवा देने के लिये बाल श्रम को खत्म करना और भी बहुत से।

Explanation:

I HOPE IT'S HELPFUL FOR YOU.

PLEASE ADD ME IN BRAINLIST.

Answered by SoulFulKamal
4

Answer:

हम अपने देश के विकास के लिए कृषि सुधार, उद्योग, यातायात, वैज्ञानिक अनुसंधान-कार्य कर सकते हैं; कारखाने बना सकते हैं; विद्युत्-शक्ति का उत्पादन बढ़ रहा है । परमाणु शक्ति के लिए प्रयोगशालाएँ बन रही हैं; सुरक्षा के साधन जुटाए जा रहे हैं; विदेशों से मैत्री-संबंध मजबूत करने का प्रयास चल रहा है ।

Explanation:

sorry words are less but right answer

please Yar make me brainliest

Similar questions