English, asked by ramkaranbaraipara, 3 months ago

अपने दादा जी को अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए एक पत्र लिखें​

Answers

Answered by palakgupta1904
4

Answer:

बुधवार पेट,

रायचूर

दिनांक : 21 अगस्त 2019

आदरणीय दादा जी,

चरण-स्पर्श।

आपका कृपा-पत्र मिला। पढ़कर खुशी हुई कि वहाँ सभी कुशल-मंगल हैं। मैं भी यहाँ आपकी कृपा से कुशल हूँ। सितम्बर के दूसरे सप्ताह से हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनेवाली है। अतः इन दिनों पढ़ाई का जोर रहता है। यों तो नियमित पढ़ाई करता ही हूँ; फिर भी इस समय प्रातः 4-30 बजे उठकर पढ़ने में लग जाता हूँ। रात को भी करीब 11-30 तक पढ़ाई में तल्लीन रहता हूँ। क्रिकेट तो फिलहाल बंद है। शनिवार और रविवार को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई रहती है। इसी कारण पत्र लिखने में विलंब हुआ। क्षमा करें। दीदी को प्रणाम। शेष सर्व कुशल।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

, राघवेन्द्र जोशी

Answered by Anonymous
4

Answer:

बुधवारपेट,

रायचूर

दिनांक : 21 अगस्त 2019

आदरणीय दादी जी ,

चरण-स्पर्श।

आपका कृपा-पत्र मिला। पढ़कर खुशी हुई कि वहाँ सभी कुशल-मंगल हैं। मैं भी यहाँ आपकी कृपा से कुशल हूँ।

सितम्बर के दूसरे सप्ताह से हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनेवाली है। अतः इन दिनों पढ़ाई का जोर रहता है। यों तो नियमित पढ़ाई करता ही हूँ; फिर भी इस समय प्रातः 4-30 बजे उठकर पढ़ने में लग जाता हूँ। रात को भी करीब 11-30 तक पढ़ाई में तल्लीन रहता हूँ। क्रिकेट तो फिलहाल बंद है। शनिवार और रविवार को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई रहती है। इसी कारण पत्र लिखने में विलंब हुआ। क्षमा करें। दीदी को प्रणाम।

शेष सर्व कुशल।

आपका आज्ञाकारीपुत्र,

राघवेन्द्र जोशी।

सेवा में

श्री राजकुमार जोशी

440, गांधी मार्ग

जमखंडी

Explanation:

hope it's help you ✌️✌️

Similar questions