Hindi, asked by viveksharma9367, 1 year ago

अपने दादाजी को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमे अपने जोधपुर के शैक्षिक भ्रमण के बारे में बताइए9

Answers

Answered by sweety759
0

सेवा में ,

प्रधानाचार्या,

_________विद्‌यालय ,

पुणे ।

विषय – शैक्षिक भ्रमण के संबंध में ।

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा सप्तम ‘ अ ‘ का छात्र हूँ। विद्‌यालय की ओर से आगामी 16 दिसंबर को शैक्षिक भ्रमण पर मनाली जाने का कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में मैं भी शामिल होना चाहता हूँ । इस संबंध में मैंने अपने माता-पिता की सहमति प्राप्त कर ली है ।

अत: आपसे निवेदन है कि मेरा नाम शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले विद्‌यार्थियों की सूची में सम्मिलित कर लिया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

चाँद  

कक्षा – सप्तम ‘ अ ‘

क्रमांक – ….

दिनांक – ….

Similar questions