अपने दादाजी को पत्र लिखिए ,जिसमें आज की विषम परिस्तिथि में उन्हें अपना ख्याल रखने की बात की गयी हो
Answers
बुधवार पेट,
रायचूर
दिनांक : 21 अगस्त 2019
आदरणीय पिताश्री,
चरण-स्पर्श। आपका कृपा-पत्र मिला। पढ़कर खुशी हुई कि वहाँ सभी कुशल-मंगल हैं। मैं भी यहाँ आपकी कृपा से कुशल हूँ। सितम्बर के दूसरे सप्ताह से हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनेवाली है।
मां और पिता जी आप कैसी हैं घर में सब ठीक ही होगा मुझे आप लोगों की बहुत याद आ रही थी माँ आप अपने स्वस्थ्य का ध्यान तो दे रही है न कृपया करके अपने स्वास्थ्य का ध्यान दे पूरी तरह से माता पिता आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी मेरा यहाँ पर बधाई. रहकर रहेगा आप लोग अपना स्वस्थ्य हमेशा स्वस्थ्य मिशन ध्यान
दीदी को प्रणाम। शेष सर्व कुशल।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
राघवेन्द्र जोशी।
Answer:
बुधवार पेट, रायचूर दिनांक :
21 अगस्त 2019
आदरणीय पिताश्री, चरण-स्पर्श।
आपका कृपा-पत्र मिला। पढ़कर खुशी हुई कि वहाँ सभी कुशल-मंगल हैं। मैं भी यहाँ आपकी कृपा से कुशल हूँ। सितम्बर के दूसरे सप्ताह से हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनेवाली है। अतः इन दिनों पढ़ाई का जोर रहता है। यों तो नियमित पढ़ाई करता ही हूँ; फिर भी इस समय प्रातः 4-30 बजे उठकर पढ़ने में लग जाता हूँ। रात को भी करीब 11-30 तक पढ़ाई में तल्लीन रहता हूँ। क्रिकेट तो फिलहाल बंद है। शनिवार और रविवार को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई रहती है। इसी कारण पत्र लिखने में विलंब हुआ। क्षमा करें। दीदी को प्रणाम।
शेष सर्व कुशल।
आपका आज्ञाकारी पुत्र, राघवेन्द्र जोशी।
सेवा में श्री राजकुमार जोशी 440, गांधी मार्ग जमखंडी
hope it helps you ✅✅✅
Answer:
बुधवार पेट, रायचूर दिनांक :
21 अगस्त 2019
आदरणीय पिताश्री, चरण-स्पर्श।
आपका कृपा-पत्र मिला। पढ़कर खुशी हुई कि वहाँ सभी कुशल-मंगल हैं। मैं भी यहाँ आपकी कृपा से कुशल हूँ। सितम्बर के दूसरे सप्ताह से हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनेवाली है। अतः इन दिनों पढ़ाई का जोर रहता है। यों तो नियमित पढ़ाई करता ही हूँ; फिर भी इस समय प्रातः 4-30 बजे उठकर पढ़ने में लग जाता हूँ। रात को भी करीब 11-30 तक पढ़ाई में तल्लीन रहता हूँ। क्रिकेट तो फिलहाल बंद है। शनिवार और रविवार को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई रहती है। इसी कारण पत्र लिखने में विलंब हुआ। क्षमा करें। दीदी को प्रणाम।
शेष सर्व कुशल।
आपका आज्ञाकारी पुत्र, राघवेन्द्र जोशी।
सेवा में श्री राजकुमार जोशी 440, गांधी मार्ग जमखंडी