Hindi, asked by KushagraChadha, 8 months ago

अपने दादाजी को पत्र लिखिए, जिसमें आपको अपने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का अवार्ड मिलने के बारे में बताया गया हो।​

Answers

Answered by bookworm58
6

Answer:

सादर प्रणाम!

आज ही आपका पत्र मिला। हालचाल मालूम हुआ। मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। पिछले महीने हमारे यहाँ वार्षिकोत्सव की तैयारी थीं इसलिए आपको पत्र नहीं लिख पायी। जैसा आपको पता है कि हमारे विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार के वार्षिक उत्सव में मैंने भी भाग लिया था और इस बार मुझे 'सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी' का पुरस्कार भी मिला।

यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। मैंने पूरे वर्ष बिना कोई अवकाश लिए अपना सत्र पूरा किया था। अपने हर विषय में पूरी ईमानदारी से परिश्रम किया और अच्छे अंक प्राप्त किए। अपने व्यवहार से अध्यापकों का दिल जीत लिया। इसलिए मुझे विद्यालय की तरफ़ से 'सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी' का पुरस्कार दिया गया। वार्षिक उत्सव मैं मैंने पंजाबी लोकनृत्य पर नृत्य किया। हमारे कार्यक्रम के समय विद्यालय के सभी विद्यार्थियों में जोश भर दिया। सब हमारे नृत्यु की प्रशंसा कर रहे थे। हमारे नृत्य को सभी शिक्षकों द्वारा सहारा भी गया और प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इस बार का वार्षिकों उत्सव मेरे लिए यादगार रहा। मुझे दो पुरस्कार प्राप्त हुए और प्रधानाचार्य मेरी खुब प्रशंसा की गई। यदि आप लोग यहाँ होते, तो मेरी उपलब्धि देखकर बहुत प्रसन्न होते। अच्छा अब पत्र समाप्त करती हूँ। पत्र मिलते ही मुझे पत्र लिखिएगा और घर में सबको मेरा प्रणाम कहिएगा।

Hope it helps!!!!

Mark me as brainliest!!

Answered by Anonymous
16

आपका पता

दिनांक -

पूजनीय दादाजी,

सादर प्रणाम!

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। तथा आशा करता हूँ कि आप सभी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे। हर साल की तरह इस साल भी मेरे स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इसकी तैयारी महीना भर पूर्व ही शुरू हो चुकी थी। तीन दिन के इस उत्सव में मैंने भी सहभाग लिया था। और व्यस्त होने के कारण मैं आपको पत्र नहीं लिख सका। स्कूल की तरफ से आपको भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था। परंतु मुझे माँ से पता चला कि दफ्तर में अधिक कार्य होने के कारण आप नहीं आ सके। कोई बात नहीं।

आपको और  दादी को यह जानकर अत्यधिक आनंद होगा कि आपके बेटे को इस वर्ष कक्षा में सर्वप्रथम आने का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा मुझे दौड़ स्पर्धा में द्वितीय तथा नाटक में हिस्सा लेने के लिए भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सब आपकी और माँ की आशीर्वाद का फल है। यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और आगे भी करता रहूँगा। प्रधानाचार्य महोदय और मेरे सभी शिक्षकों ने मेरी खूब प्रशंसा की।

अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। खत मिलते ही पत्र भेजना। मैं राह देखूँगा।

 दादी को मेरा चरणस्पर्श और छोटी को प्यार

आपका प्यारा पोता

अ ब क (आपका नाम)

Hope it would be helpful :)

Similar questions