Hindi, asked by yakshitg1798, 4 months ago

अपने दादाजी को पत्र लिखकर बताएँ की आपने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया |

Answers

Answered by siddharth3791
4

Answer:

भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके तहत भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया. इसलिए लिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

गणतंत्र दिवस मनाने की परंपरा किसने शुरू की थी?

देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. इसके बाद से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है.

GOOD NIGHT

◦•●◉✿HOPE THIS WILL HELP YOU✿◉●•◦

.•♫•♬•HAVE MOST WONDERFUL DREAM•♬•♫•.

Similar questions