Hindi, asked by aggarwalshivani1983, 10 months ago

अपने दादाजी को पत्र लिखकर कोई ऐसी घटना बताइए जब अपने माता-पिता या अध्यापक कहना ना मानना हो और आपको उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा हो​

Answers

Answered by ranasurinder786
5

Answer:

make me brainliest please

Attachments:
Answered by shishir303
3

अपने दादाजी को माता-पिता या अध्यापक की बात ना मानने पर हुये नुकसान का पत्र

प्रिय दादाजी,

                   सादर चरण स्पर्श

आप कैसे हैं? मैं यहाँ पर अच्छा हूँ और आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। दादा जी! आपने हम लोगों को हमेशा अपने बड़ों की बात मानने की शिक्षा दी है। हमारे मम्मी पापा ने भी हमें सदैव बड़ों की बात माननी की शिक्षा दी। लेकिन मैंने पिछले दिनों ऐसी गलती कर दी और अपने बड़ों की बात नहीं मानी जिसकी वजह ले मुझे उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा।

मेरे पिछली कक्षा में अच्छे अंक आने पर पिताजी ने मुझे स्मार्ट फोन लेकर दिया थ। मैंने  मोबाइल पर टिक-टॉक ऐप इंस्टॉल किया और उस पर तरह-तरह के वीडियो बना कर डाला करता था। मुझे वीडियो बनाने का चस्का इतना लगा कि मैं दिन-रात उसी में मशगूल रहने लगा। मेरे मम्मी पापा को यह बात पता चल गई। मेरी कक्षा अध्यापक को भी यह बात पता चल गई थी और सब लोगों ने मुझे टिक-टॉक से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की सख्त हिदायत दी। लेकिन मैं उन लोगों की बात नहीं मानी और चुपचाप टिक-टॉप पर वीडियो बनाता और डालता इस कारण मेरा पढ़ाई का काफी नुकसान होने लगा। मेरा ध्यान पढ़ाई पर से हट गया।

एक दिन मैं छत पर टिक टॉक पर डालने के लिये एक वीडियो बना रहा। वीडियो बनाने के चक्कर में मेरा ध्यान हट गया और मैं छत के एकदम किनारे पर चला गया और फिसल कर नीचे गिरने लगा तो अचानक हमारे पड़ोस के भैया थे जिन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और मैं नीचे गिरते गिरते बचा। अगर मैं नीचे गिर जाता तो मुझे बहुत चोट लगती। मेरे परीक्षा में भी काफी कम अंक आये किसी तरह पास भर हुआ। और मुझे बहुत डाँट पड़ी। तब से मैंने कान पकड़ लिए कि कभी भी टिक-टॉक पर वीडियो नहीं बनाऊंगा और सदैव अपने बड़ों की बात मानूंगा।

अपने बड़ों की बात मन ना हम सभी का कर्तव्य है। वह हमारी भलाई के लिए ही बोलते हैं आपको यह बात बोल कर मैं अपना दिल का बोझ हल्का कर रहा हूँ और अपने सभी बड़ों से क्षमा मांगता हूँ। शेष बातें अगले पत्र में लिखूंगा। आप मेरे पत्र का जवाब अवश्य दीजिएगा और मुझे कुछ अच्छी बातें भी बताइएगा। आपकी प्रेरणादायक बातों से मुझे बहुत लाभ होता है।

आपका पोता,

निरंजन

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पत्र संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/16525881

═══════════════════════════════════════════

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में वर्णन करते हुये दादाजी को पत्र

https://brainly.in/question/10590802

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions