Hindi, asked by Vaishnav523, 1 year ago

अपनी दादी को अपने जन्मदिन पर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखें

Answers

Answered by dualadmire
168

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक

प्रिय दादी माँ,

मैं यहाँ सकुशल हूँ,आशा करता/ करती हूँ की आप भी वहाँ सकुशल होंगी। आपको याद ही होगा की एक सप्ताह पश्चात मेरा जन्म दिवस है और माँ और पिता जी ने इस जन्म दिवस पर सभी रिश्तेदारों को बुलाने का फैसला लिया है।

मुझे आपको अपने जन्म दिवस पर आमंत्रित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है।आशा करती हूँ की आप मेरे आमंत्रण पर मेरे जन्म दिवस के छोटे से जश्न में शामिल होने अवश्य आयेंगी।

आपकी प्रतीक्षा रहेगी। स्नेह भरा नमस्ते और बहुत सारा प्यार।

आपकी प्रिय पौती/ आपका प्रिय पौता

नाम

Answered by coolthakursaini36
59

Answer:

Explanation:

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली।

दिनांक ..........

पूजनीय दादी मां,

सादर प्रणाम।

कल ही मुझे आपका पत्र मिला तथा जानकर यह हर्ष हुआ कि आपका स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर हैं| आप नियमित रूप से प्राणायाम तथा योगा कर रही हैं। मैं ईश्वर से आपके स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

प्रिय दादी, आपको याद ही है कि चार  दिन बाद मेरा जन्मदिन है प्रथम निमंत्रण मैं आपको और दादा जी को भेज रहा हूं और आशा करता हूं कि आप पहुंच कर मुझे आशीर्वाद देंगे। जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और मैं चाहता हूं कि आप उसमें जरूर शामिल हों।

दादा जी को चरण वंदना कहना।

आपका प्रिय पोता

क.ख.ग.

Similar questions