Hindi, asked by rajneeshmmpl, 10 months ago

अपनी दादी को एक पत्र लिखें कि आपके पास अपने स्कूल में कार मॉडल बनाने के बारे में कार्यशाला है, अपना अनुभव लिखें

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक: १६/०२/२०२०

पूज्य दादी मां

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि मेरे विद्यालय में कार मॉडल बनाने के लिए एक कार्यशाला है । मैंने इस कार्यशाला में बहुत सारे कार मॉडल बनाए हैं । आप होते तो बहुत खुश होती , क्योंकि क्योंकि मुझे पता है आपको कार मॉडल बहुत ही अच्छा लगता है । मैं बहुत ही अच्छे तरीके से यहां रह रहा हूं , आशा करता हूं आप भी ठीक होंगे प्रणाम ।

आपका पोता

रवि

Answered by 165
0

Answer:

आदरणीय दादीजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी स्वस्थ और ठीक-ठाक होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मैंने नए विद्यालय में दाखिला लिया है । और मेरा नया विद्यालय बहुत ही अच्छा है । यहां पर खेलने के लिए प्लेग्राउंड , खाने के लिए कैंटीन , पढ़ने के लिए लाइब्रेरी , प्रयोग के लिए प्रयोगशाला , ड्राइंग करने के लिए ड्राइंग रूम , और बहुत बड़ा असेंबली है , मेरा स्कूल बहुत बड़ा है ,‌ मेरे विद्यालय में बहुत सारे शिक्षक है , मेरे नए विद्यालय के प्रधानाचार्य बहुत ही अच्छे हैं । यह मेरे स्कूल की विशेषताएं हैं । शेष बातें मिलने पर ।

आपका प्रिय पोता

नेतन

Similar questions