Hindi, asked by anushkabukkawar, 6 months ago

अपनी दीदी की शादी में जाने हेतु प्रधानाचार्या जी को सात दिन का अवकाश चाहने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by theananyasingh04
2

Answer:

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।

दिनांकः 10 जून 2019 सेवा में

, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु।

मान्यवर महोदय,

विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र।

सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें।

आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी

मंजुनाथ स्वाम

Answered by latabara97
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य ,

आदर्श पब्लिक स्कूल,

शकरपुर, दिल्ली।

विषय – बहन के विवाह हेतु 7 दिन की छटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

निवेदन यह है कि 30 मार्च को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 29-3-21 से 4-3-21 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।

आप से प्रार्थना है कि आप मुझे 7 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

उमेश चंद्र कक्षा-दसवीं ‘क‘।

दिनांक ………..

Similar questions