Hindi, asked by ssk964394, 6 months ago

अपनी दादी मां के बारे में आप क्या लिखेंगे अपनी दादी मां का रूप रंग व्यवहार काम आदि का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

Here's your answer!

Explanation:

हर पोते या पोती के लिए उसकी दादी मां सबसे प्यारी होती है। सभी के भांति मुझे भी मेरी दादी मां बहुत प्यारी है। मेरी दादी मां बहुत समझदार है और हम सब से बहुत प्यार करती है। वह हमारी परिवार की प्रधान है। मेरे सभी मित्र कहते हैं कि मैं मेरी दादी की ही तरह समझदार हूं। मेरी दादी बहुत खूबसूरत है। मेरी दादी जब सवेरे होते ही नदी में स्नान करके पूजा गृह में जाकर अंबे मां की आरती करती है तो ऐसा लगता है कि मानो मेरी दादी कोई देवी का स्वरूप हो। मेरी दादी का व्यवहार भी बहुत ही प्यारा है। वह कभी भी किसी को भी डांटती नहीं है। वह सभी को प्रेम पूर्वक सही रास्ते पर चलने का सीख देती है। और वह कहती है कि सभी का व्यवहार भी मीठा होना चाहिए। मेरी दादी हर काम में निपुण है। वह बहुत प्रतिभाशाली है। उन्हें तरह-तरह की पाक व्यंजन की गुणों के साथ नक्काशी का भी गुण आता है। उन्हें विज्ञान और राजनीति का भी ज्ञान है। मैं भी मेरी दादी की जैसी गुणवान बनना चाहती हूं ताकि मुझे भी उनकी तरह प्रसिद्धि मिल सके।

Hope it helps...

Please Mark as Brainliest and follow...

Similar questions