अपने दादा दादी से पूछे कि जब तेल की खोज नहीं हुई थी तो यातायात के साधन क्या थे
Answers
छात्र इस तरह लिख सकते हैं...
✎... हमने अपने दादा-दादी से पता किया तो उन्होंने बताया कि उनके समय में यातायात के इतने विकसित साधन नहीं थे। उन्हें अक्सर या तो पैदल यात्रा करनी पड़ती थी अथवा बैलगाड़ी या तांगा आदि का प्रयोग करना पड़ता था। उनके गाँव में सड़क तक नहीं थी और कच्चे रास्ते से उन्हें मुख्य सड़क तक जाना पड़ता था. जहाँ से उन्हें शहर जाने हेतु कभी-कभी बस मिल जाती नहीं तो तांगे या बैलगाड़ी से ही शहर जाते थे।
उनके समय में रेल लाइन बिछ चुकी थी, लेकिन हर जगह उसकी पहुंच नहीं थी और वह कभी रेलगाड़ी में नहीं बैठे, ऐसा उन्होंने बताया। हाँ कभी-कभी बस में जरूर बैठे।
वह थोड़ी दूर जाने के लिये साईकिल का भी प्रयोग करते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
• तुमने आसपास किस-किस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है?
• अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके समय में और किस-किस तरह के बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते थे?
• क्या तुम भी कभी किसी म्यूजियम में गए हो या उसके बारे में सुना है? वहाँ क्या-क्या होता है?
https://brainly.in/question/16029957
दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।
brainly.in/question/16525881
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○