Science, asked by norbeenaalice, 2 months ago


अपने दादा-दादी से पूछ कर लिखिए कि वे अपने समय में किन-किन जल स्त्रोतो से पानी पीते थे। क्या आज उन
समस्त स्त्रोतो का पानी पीने योग्य हैया नहीं। अपने शब्दों में उत्तर लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
20

¿ अपने दादा-दादी से पूछ कर लिखिए कि वे अपने समय में किन-किन जल स्त्रोतो से पानी पीते थे। क्या आज उन  समस्त स्त्रोतो का पानी पीने योग्य है या नहीं। अपने शब्दों में उत्तर लिखिए।​

✎... अपने दादा-दादी से हमने इस बात की तो पता चला कि दादा-दादी अपने जमाने में कुएं और नदी-तालब से पानी लेते थे। उनके जमाने में जल के सीमित सोत्र थे। जिनमें कुएं, नदी और नलकूप होते थे। दादी बताती हैं कि उन्हें घर से बहुत दूर स्थित नदी-तालाब से पानी लाना पड़ता था अथवा उनके घर के पास एक कुआं था, वहाँ से पानी लाते थे। आज के समय में देखा जाए तो कुएं अब कहीं नही दिखाई देते यानी जल के स्रोतों के रूप में कुएं उपलब्ध नहीं है। उसके अलावा नदी-तालाब की संख्या भी काफी कम हो गई है। यद्यपि कुछ जगह पर यह जल के स्रोत अभी भी हैं, लेकिन यह केवल कुछ गाँव आदि तक सीमित हैं। अब तो शहर आदि में जल सीधा नल और पाइप द्वारा घर में आता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions