अपने दादा-दादी या नाना नानी के जन्मदिवस पर एक बर्थडे कार्ड जन्मदिवस पर शुभेच्छा पत्र बनाए
Answers
Answered by
3
Explanation:
86, कोमल नगर
सआदत पुर
लखनऊ
दिनांक :- 20-05-2021
प्रिय दादाजी,
आप कैसे हैं? आशा हैं आपकी तबीयत ठीक होगी और घर में सब कुशल - मंगल होगे। आपका यह आज का दिन बहुत ही खास है और जैसे ही मुझे पता चला मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और मैं पत्र लिखने बैठ गया जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ दादाजी मैं भगवान से आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं। आप हमेशा खुश रहे और पहले हमेशा स्वस्थ रहे।
मेरी एक्जाम नजदीक होने के कारण मैं नहीं आ पाया उसके लिए मैं क्षमा यार्थी हूँ अगली बार मैं कैसे भी आपके साथ जन्मदिन मनाने का प्रयत्न करूगा। तब तक के लिए आप अपना और दादीजी का ध्यान रखिएगा।
आपका प्यारा पोता,
(नाम)
धन्यवाद।
Similar questions