Hindi, asked by anjali7554, 6 months ago

अपने द्वारा की गई किसी यात्रा का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
ANSWERS Fast Pls​

Answers

Answered by diveshkumar1973
6

अ ब स अपार्टमेंट

लोधी रोड

नई दिल्ली

31/10/2020

विषय : ऐतिहासिक यात्रा का वर्णन

प्रिय मित्र मनोज,

सस्नेह नमस्कार।

पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था कि इस बार गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई थीं। उसी के संदर्भ में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मित्र, गर्मी की छुट्टियाँ प्रारंभ होने के दो दिन बाद ही हम कुछ ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए गए। शुरू में आगरे का प्रसिद्ध ताजमहल देखा। फिर वहाँ से हमें ट्रेन द्वारा राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों को देखने गए। वहाँ उदयपुर, जयपुर एवं चित्तौड़गढ़ आदि के प्रसिद्ध किले तथा अन्य स्थल देखे। उन्हें देखकर हमें बहुत आनंद का अनुभव हुआ। आशा है, तुम भी वहाँ के स्थलों को देखकर

ज्ञानार्जन करोगे।

तुम्हारा मित्र

शरद

Answered by zoomclassesabdu97
1

Answer:

It's news headlines

I'm writing here bcz I don't know how to reply u

Similar questions