Hindi, asked by raziipadmapati, 5 months ago

अपने उस मित्र को पत्र लिखकर प्रोत्साहित कीजिए जो आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहता है। उसे समझाइए कि उसका उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने का विचार अच्छा है लेकिन वह वहाँ की चमक- दमक में अपने उद्देश्य से ना भटके तथा अपनी भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों की गरिमा भी बनाए रखे। patra likho:: please urgent...

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपने उस मित्र को पत्र लिखकर प्रोत्साहित कीजिए जो आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहता है। उसे समझाइए कि उसका उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने का विचार अच्छा है लेकिन वह वहाँ की चमक- दमक में अपने उद्देश्य से ना भटके तथा अपनी भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों की गरिमा भी बनाए रखे।

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला ,

171001 ,

प्रिय मित्र ,

                  प्रिय मित्र आकाश ,आशा करता हूँ , तुम अपने परिवार के साथ ठीक होगे | तुम्हारा पत्र मिला मुझे जान के बहुत ख़ुशी हुई कि तुम पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हो  | यह बहुत ही ख़ुशी की बात है |  मैं तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ कि उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने का विचार अच्छा है लेकिन वह वहाँ की चमक- दमक में अपने उद्देश्य से भटक मत जाना  तथा अपनी भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों की गरिमा को मत भूलना | वहाँ जाकर बस अपने लक्ष्य को और ध्यान देना | विदेशी लोगों की बातों में मत आना | अपनी पढ़ाई से मतलब रखना | हम भारतीय है और हमें अपनी संस्कृति  कभी नहीं भूलनी चाहिए |

 आशा करता हूँ , कि तुम मेरी बातों को समझोगे और अपना ध्यान पढ़ाई में लगाओगे | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का ध्यान का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र ,

अमीत शाह |

Similar questions