Hindi, asked by arushshakya10, 3 months ago

अपनी उत्ति पुक्तिका मे वर्णमाला एवं वर्ण भेद रंगीं सें सुसज्जित करते हुए लिखिये |​

Answers

Answered by proSarthak
1

Answer:

स्वर जिन वर्णों का उच्चारण करते समय साँस, कण्ठ, तालु आदि स्थानों

Answered by pragatim410
2

Answer:

हिन्दी वर्णमाला के समस्त वर्णों को व्याकरण में दो भागों में विभक्त किया गया है- स्वर और व्यंजन। वर्णमाला स्वर- अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, ॲ, ऑ

अनुस्वार- अं

विसर्ग- अ:

व्यंजन-

क, ख, ग, घ, ङ

च, छ, ज, झ, ञ

ट, ठ, ड, ढ, ण, (ड़, ढ़)

त, थ, द, ध, न

प, फ, ब, भ, म

य, र, ल, व

श, स, ह,ळ

(हाल ही में ळ का समावेश व्यंजनों में किया गया है।)

गृहीत- ज़, फ़, ऑ

संयुक्त व्यंजन- क्ष, त्र, ज्ञ, श्र

स्वर जिन वर्णों का उच्चारण करते समय साँस, कण्ठ, तालु आदि स्थानों से बिना रुके हुए निकलती है, उन्हें 'स्वर' कहा जाता है। व्यंजन जिन वर्णों का उच्चारण करते समय साँस कण्ठ, तालु आदि स्थानों से रुककर निकलती है, उन्हें 'व्यंजन' कहा जाता है

Similar questions