Hindi, asked by patelShivam, 11 months ago

अपने विज्ञान अध्यापक की खूबियों पर एक संवाद लिखिए।

Answers

Answered by thakur3914
7

Answer:

Vigyaan to wonderful✨ hai

an teacher god

Answered by Priatouri
14

अपने विज्ञान अध्यापक की खूबियों पर संवाद

Explanation:

सिया: अरे रिया क्या बात है इस बार तो तुम्हारे विज्ञानं में बहुत अच्छे अंक आए हैं।

रिया: हाँ वह बात कुछ ऐसी है कि हमारे विज्ञान के अध्यापक हमें विज्ञान विषय बहुत मजेदार तरीके से पढ़ाते हैं जिससे हमें कठिन से कठिन पाठ भी आसानी से समझ में आ जाता है।

सिया: वाह यह तो बहुत अच्छी बात है मैंने पहली बार किसी विद्यार्थी को अपने अध्यापक की प्रशंसा करते हुए सुना है।

रिया: शुक्रिया लेकिन विज्ञान में मेरी रुचि बढ़ने का सारा श्रेय मैं अपने अध्यापक को ही देना चाहूंगी।

सिया: यह तो सच में बहुत अच्छी बात है मैं आशा करती हूं कि वह तो मैं ऐसे ही पढ़ाते रहें। और कुछ बताओ अपने अध्यापक के बारे में।

रिया: मेरे अध्यापक हमें विभिन्न प्रयोग स्वयं से करना सिखाते हैं ताकि हम विज्ञान की दैनिक जीवन में उपयोगिता जान सके।

सिया: मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा और मैं तो यही चाहती हूं कि सभी विद्यार्थियों को ऐसे ही अध्यापक मिले।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions