Hindi, asked by rajakpravinkumar248, 9 months ago

अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी का वर्णन करते हुए पिताजी को एक पत्र लिखए।

Answers

Answered by kohlilaxminarayan
168

Answer:

पिताजी को अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखो ।

परीक्षा भवन

क ख ग विद्यालय

च छ ज नगर

दिनांक - 25 अप्रैल 2016

आदरणीय पिताजी

सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । मेरी परीक्षा अग्रिम मास की पाॅचवी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।

दादा -दादी एवं मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना । छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार ।

आप का प्रिय पुत्र

क्ष त्र ज्ञ

Answered by halamadrid
125

■■"वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए पिताजी को लिखा गया पत्र":■■

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम।

कल ही आपका पत्र मिला।आप मेरे वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारे में जानना चाहते थे।वही बताने के लिए मैं यह पत्र लिख रही हूँ।

कुछ ही दिनों में, पाठशाला की वार्षिक परीक्षा आनेवाली है।परीक्षा के लिए मैं बहुत मेहनत से पढ़ाई कर रही हूँ।पिछले परीक्षा में मुझे विज्ञान विषय में कम अंक मिले थे।तब से मैं विज्ञान विषय पर ज्यादा ध्यान दे रही हूँ।

रोज एक विषय के लिए समय निश्चित करके मैं पढ़ाई करती हूँ।इस वजह से सारे विषयों के लिए मुझे पर्याप्त समय मिल रहा है।इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंँगी।

माँ और दादाजी-दादीजी को मेरा सादर प्रणाम कहना।छोटे आशीष को ढ़ेर सारा प्यार।

आपकी आज्ञाकारी पुत्री,

रश्मी

Similar questions