Hindi, asked by pihu8170, 7 months ago

अपनी विशेष रूचियों का
परिचय देते हुए अपने
विदेशी मित्र को पत्र
लिखिए।

मेरी मदद करिए​

Answers

Answered by sanju8061
3

Explanation:

सुनीता रंजन

18-र विजयनगर

दिल्ली

दिनांक :_____

प्रिय मित्र

बधाई हो ,

तुmko पत्र लिखते हुए बहुत आनंद मिल रहा है आज बहुत दिनों बाद अवसर मिला है कैसे हो आशा करता हूं अच्छे ही होंगे मैं तो बहुत कुशल मंगल हूं

वैसे तुम मेरे परी पिताजी कहते हैं कि पढ़ाई करेगा तो बड़ा आदमी बनेगा परंतु मेरी रुचि तो खेलकूद में अधिक है और मैं चाहता हूं कि मैं आगे जाकर एक बड़ा प्रतियोगी और क्रिकेटर बने और अपने देश का नाम ऊंचा करूं मैं धोनी की तरह एक बहुत अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता हूं मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है मैं चाहता हूं कि मेरे घरवाले मेरा साथ दें और मुझे एक अच्छा क्रिकेटर बनाएं

मुझे पता है कि तुम्हें भी क्रिकेट सेना बहुत पसंद है परंतु तुम एक इंजीनियर बनना चाहते हो तुमने पहले ही सोच कर रखा है मेरी और भी दुखी हैं जैसे किताबें पढ़ना और सोने से पहले गाने सुनना इत्यादि और मुझे अपनी आदतें बिल्कुल भी नहीं बदलने मैं जैसा हूं वैसा ही रहना चाहता हूं और बनना चाहता हूं केवल एक अच्छा इंसान

मेरे प्रिय मित्र आज बहुत दिनों बाद तुमसे तुम्हें पत्र लिखने का अवसर मिला है आशा करता हूं कि तुम्हारा पत्र का जवाब भी जल्दी ही मिल जाएगा और अपने बारे में मुझे कल जरूर जरूर लिखकर भेजना कि तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है और और ध्यान से मुझे अपने परीक्षा के रिजल्ट के बारे में भी लिख कर भेजना मैं आशा करता हूं कि तुम कुशल मंगल हो और मेरा यह पत्र मिलने के बाद बहुत खुश होगे मैं भगवान से दुआ करूंगा कि तुम एक बहुत अच्छे इंजीनियर बनो

तुम्हारा मित्र

______

Similar questions