अपने विद्रयालय का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखे
Answers
Explanation:
please mark me as the brainliest
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय रितु,
हेल्लो रितु आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। में इस पत्र के द्वारा में तुम्हें अपने विद्यालय इस पत्र के माध्यम से में तुम्हें अपने विद्यालय के बारे में बताना चाहती हूँ. में बहुत खुश हूँ। मेरा दाखिला शिमला तारा हाल के प्रसिद्ध लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला में हो गया। मेरे विद्यालय में लगभग 35 कमरे है। मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है। यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है। हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं। फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबॉल सबका कोर्ट अलग है। यहाँ पर कंप्यूटर लैब भी है। हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है। आशा करती हूं कि तुम शिमला आओ मैं तुम्हें शिमला और अपना विद्यालय दिखाऊंगी।
तुम्हारा सहेली,