Hindi, asked by Chitrangada97, 2 months ago

अपने विदेश में रहने वाले मित्र या सचिव को पत्र लिखकर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के बारे में बताते हुए भारत दर्शन के लिए आमंत्रित करें।​

Answers

Answered by khushu720
2

मित्र/सचिव को आमंत्रित पत्र

अ.ब.क

४९५, शनिवार पेठ

सातारा

४ मई २०२१

प्रिय मित्र/सचिव चित्रांगदा,

सप्रेम नमस्कार

विषय- मित्र/सचिव को आमंत्रित पत्र

कैसे हो ? आशा है कि तुम और तुम्हारा पूरा परिवार स्वस्थ और सकुशल होंगे।

राम जन्मभूमि मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो भारत के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि के पवित्र तीर्थ स्थल पर पुनः नए रूप में बनाया जा रहा हेैं। राम जन्मभूमि राजा राम का जन्मस्थान है, जिन्हे भगवान विष्णु के सातवे अवतार के रूप में पूजा जाता है। मंदिर का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र द्वारा किया जाएगा। मंदिर को गुजरात के सोमपुरा परिवार द्वारा डिजाइन किया गया है।

अब मैं तुम्हे इस पवित्र तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए आमंत्रित करता हूँ । आशा है कि इस पवित्र तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए तुम जरूर आओगे।

तुम्हारा मित्र/सचिव

कुणाल

Answered by bpssv5465
1

Jsjdjbdjzbxhxhbdbdbdndndndndnx

Similar questions