Hindi, asked by Tansy, 1 year ago

१. अपने विदेशी मित्र को अपने घर निमंत्रित करते हुए निमंत्रण पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by queen2428
34

Answer:

heya✔️✔️❕❕

Explanation:

परीक्षा भवन

24, इन्दुलेखा सोसाइटी

  कानपुर  

 5 नवंबर- 2019

  प्रिय रवि

 मधुर याद  

     तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मै हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहा हूं । अपने सभी मित्रों को मैंने आमंत्रण भेज दिया है । प्रातः काल 9:00 बजे हवन, दोपहर का भोजन और रात्रि में जन्म दिवस के ऊपर एक छोटी- सी पार्टी का आयोजन किया है । रात्रि में संगीत का प्रोग्राम भी रखा है  | पूरे दिन मित्रों के साथ खूब मौज मस्ती रहेगी । मैं तुम्हें भी इस अवसर पर हार्दिक निमंत्रण भेज रहा हूं । मुझे विश्वास है कि तुम मुझे निराश नहीं करोंगे बल्कि समय पर पधार कर अपने स्नेह एवं मित्रता का परिचय दोगे |  

 शेष मिलने पर

तुम्हारा अभिन्न मित्र  

 राकेश

Answered by ankita5680
13

परीक्षा भवन

दिनांक - 5सितंबर

प्रिय मित्र

सस्नेह

मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि आप विदेशी देश वापस आ गए हैं मैं यहां कुशल हूं और आपकी कुशलता की ईश्वर से कामना करती हूंमुझे पता है कि आप बहुत दिनों बाद अपने घर पहुंचे हैं तो मैंने सोचा कि मैं आपको अपने घर आने का निमंत्रण दे रही हूँ हम दोनों एक साथ बैठकर खूब सारी बातें करेंगे आप मुझे अपने सफर के बारे में भी बताना

आशा करती हूं कि आप जरूर आएंगे

आपकी सहेली

Similar questions