अपनी विदेशी सहेली को भारतदेश की विशेषताएँ बताते हुए एक पत्र लिखिए।
(note- pls don't give previous ans or copied ones)
I want some more points in the ans which I can add
Answers
Answer:
सी-18, प्रताप छात्रावास,
जयपुर।
दिनांक…………………..
प्रिय सखी मारिया,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा प्रेम भरा पत्र मिला। तुमने मेरे स्कूल के बारे में जानना इच्छा व्यक्त की है। मैं अपने इस पत्र में अपने स्कूल की विशेषताएँ लिख रही हूँ।
मेरा विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर संपूर्ण देश में सुविख्यात है। यह विद्यालय बहुत पुराना है। इसकी अनेक शाखाएँ पूरे देश में फैली हुई हैं। हमारा स्कूल अपने उच्च शैक्षणिक स्तर एवं अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है। इसका भवन अत्यंत भव्य है। हमारे स्कूल में छात्रावास की भी सुविधा है। हमारे स्कूल में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। यहाँ पर खेलकूद की पर्याप्त व्यवस्था है। यहाँ सभी प्रकार के खेल होते हैं।
मेरे स्कूल के सभी अध्यापक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। स्कूल के चारों तरफ हरियाली है। यहाँ का प्राकृतिक वातावरण सभी का मन मोह लेता है। तुम मेरा स्कूल अवश्य देखने आना। तुम्हें यहाँ आकर बहुत प्रसन्नता होगी।
शेष कुशल।
तुम्हारी सहेली,
Explanation:
mark as a brainliest Answer