India Languages, asked by bipashabiswas917, 8 months ago

अपने विद्यालय के बारे में पांच पंक्तियां​

Answers

Answered by paulamrit1979
5

Answer:

मेरे स्कूल का नाम केंद्रीय विद्यालय है।

मेरे स्कूल में कक्षा एक से बारह तक पढ़ाई होती है।

मेरा स्कूल अंग्रेजी माध्यम का सी.बी.एस.ई स्कूल है।

मेरा स्कूल शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक है।

हमारे विद्यालय के स्थापना 2001 में हुयी थी।

हमारे स्कूल का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक है।

मेरे स्कूल में सभी विद्यार्थी नीले रंग की पोशाक में आते हैं।

हमारे स्कूल की इमारत तीन मंजिल की है।

मेरे विद्यालय में कुल २२ कमरे है, सभी में स्मार्ट बोर्ड लगा है।

बच्चों के खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था की गयी है।

विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला की व्यवस्था है।

मैदान के किनारे एक बड़ी कैंटीन है जहाँ खाने के व्यवस्था है।

मेरे विद्यालय में प्रार्थना करने के लिए एक वन्दनाकाक्ष है।

हमारे स्कूल में कुल 30 अध्यापक और अध्यापिकाएं है।

सभी बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल में 2 बस है।

स्कूल के प्रिंसिपल हम सभी का बहुल ख्याल रखते हैं।

मुझे अपने विद्यालय पर गर्व है।

Answered by vaishnavi113914
3

Answer:

my school name is INDUS VALLEY PUBLIC SCHOOL

my school is very big

my school is made up of silver cubes and

of mirror

I love my school verymuch

Similar questions