Hindi, asked by Tanishqsinghsengar, 8 months ago

अपने विद्यालय के छात्रों के दल के साथ आप भ्रमण हेतु दक्षिण भारत जाना चाहते हैं , इस यात्रा में जाने के कारण बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखकर जाने की अनुमति मांगिए |

Answers

Answered by borsenirmiti
4

Explanation:

सिविल लाइंस,

रांची।

7 अगस्त 2020

विषय : यात्रा पर जाने के लिए अनुमति

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम

आशा करता हूँ कि मेरी तरह आप लोग भी सकुशल होंगे। वार्षिक परीक्षा – के बाद मेरे विद्यालय में एक सप्ताह की छुट्टी होने जा रही हैं। इस बार विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राएँ शिक्षक के साथ दक्षिण भारत घूमने जा रहे हैं। मैं भी इन लोगों के साथ जाना चाहता हूँ।

दक्षिण भारत मे बहुत शहर हैं, एक प्राचीन ऐतिहासिक नगरी भी है। यहाँ कई दर्शनीय स्थल भी हैं। उन स्थलों के भ्रमण से मात्र मनोरंजन ही नहीं, अपितु ज्ञानवर्द्धन भी होगा।

अतः आपसे अनुरोध है मुझे इस यात्रा पर जाने की अनुमति दें। वहा से लौटकर आपको यात्रा के विषय में विस्तारपूर्वक पत्र लिखूगा । पूज्या माँ को चरण स्पर्श कहिएगा। शेष फिर-

आपका लाड़ला

विनीत

Similar questions