अपने विद्यालय के कुछ नियम आपको और सुविधाजनक प्रतीत हो रहे हैं प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर नियमों में बदलाव का मांग कीजिए और बताइए वह अनुपयोगी क्यु हैं।
Answers
Answered by
2
Explanation:
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में पॉंचवी कक्षा 'अ' का छात्र हूॅंं मेरे साथ के सभी विद्यार्थी वर्ग 'स्' में पढ़ते है। यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन स्कूल नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चलता है। इससे मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। यदि आप मुझे 'अ' वर्ग से 'स' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दे दें तो मैं अपने सहपाठियो प्राप्त कर सकूॅंगा। आशा हे कि आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।
Similar questions