Hindi, asked by nitish3733, 3 months ago

अपने विद्यालय के किसी समारोह को लेकर बोधनात्मक नारा-लेखन कीजिए ​

Answers

Answered by merajansari9272
2

Answer:

शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा वह वस्तु है जो हमें एक सभ्य इंसान बनाती है और समाज के उन्नति में अपना योगदान देती है। शिक्षा का अर्थ ही है सिखना-सिखाना, इस प्रकार से शिक्षा द्वारा ना सिर्फ हम कुछ नया सिखते है, बल्कि की इसके द्वारा पिछले पीढ़ीयो के ज्ञान का हस्तांतरण भी नयी पीढ़ी के लिए किया जाता है। इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि शिक्षा एक व्यक्ति के साथ-साथ पूरे समाज के तरक्की के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Similar questions