अपने विद्यालय के प्राचार्य को आपके विद्यालय के निर्धन छात्र को पुस्तकालय से पुस्तकें प्रदान करने के विषय में प्रार्थना पत्र लिखो
Answers
Answer:
hope this will help you
Explanation:
( school name)
विषय : निर्धन छात्र-कोष से सहायता हेतु
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं सातवीं कक्षा का अत्यंत निर्धन छात्र हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं जिससे परिवार का भरण-पोषण ही हो पाता है। इधर मेरी माँ की तबीयत खराब होने से घर की आर्थिक दशा काफी बिगड़ गई है। ऐसी स्थिति में मैं पुस्तकें नहीं खरीद सकता। कक्षा में पूरी तरह से पढ़ाई शुरू हो चुकी है लेकिन पैसे के अभाव के कारण मेरे पास एक भी पुस्तक नहीं है।
अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति पर ध्यान देते हुए मुझे पुस्तकें खरीदने हेतु निर्धन छात्र-कोष से दो सौ रुपये दिलवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
13/03/2021
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम(____)
कक्षा : (____)
क्रमांक-(... ...)