Hindi, asked by archanachaturvedi047, 4 months ago

अपने विद्यालय के प्राचार्य को अपनी प्रवाहित परिस्थिति बताए हुए शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by srajankhare7777
1

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

अमीनाबाद , लखनऊ

विषय – फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन हैं कि मैं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का कक्षा 8 का छात्र हु। मेरा नाम अधीर कुमार हैं। मेरे परिवार की आर्थिक स्तिथि बहुत अधिक सुदृढ नही है। उसका एक मुख्य कारण यह हैं। कि हमारे सिर से पिता जी का साया उठ जाना। उनके जाने के पश्चात हमारी माँ किसी प्रकार से हम लोगो का भरण पोषण कर रही हैं। परन्तु कुछ दिनों से बेरोजगरी की मात्रा अधिक बढ़ जाने के कारण उनको काम मन मे भी कठिनाई हो रही हैं। जिस वजह से मैं अपनी फीस देने में असमर्थ हो रहा हैं।

आशा हैं कि आप मेरे द्वारा दिये गए उपर्युक्त विषय पर ध्यान देंगे। साथ ही साथ यदि आप मेरी फीस माफ कर देंगे तो आपकी महान कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

वर्ग –

Explanation:

mark me as brainlist

Similar questions