Hindi, asked by AdityaRaj256356, 4 months ago

अपने विद्यालय के प्राचार्य को कारण बताते हुए एक सप्ताह के अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by itzbeautyqueen14
11

Answer:

hope it helps

Explanation:

~~:: चोट लगने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र::~~

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

गुरुकुलपब्लिक स्कूल,

चौक लखनऊ

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल स्कूल में छुट्टी के बाद घर आते समय साइकिल से गिर जाने के कारण मेरे हाथ में चोट आ गयी है. जिसके कारण मेरे हाथ बहुत तेज दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने तीन दिन तक आराम करने को बोला है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रमेश कुमार

कक्षा – 8


privyanshpal2006: it is a weong format
Similar questions