अपने विद्यालय के प्राचार्य को स्थानांतरण व चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र लिखिए?
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
शेखपुरा-सोहाना ( करनाल)
विषय: चरित्र प्रमाण-पत्र लेने हेतु प्रार्थना-पत्र।
श्रीमती जी,
निवेदन यह है कि मैने आपके विद्यालय से नौवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी । मेरे पिता जी का स्थानांतरण कैथल में हो गया है । मुझे वहाँ नए स्कूल में दाखिला लेना है । उस स्कूल के नियम के अनुसार पिछले स्कूल द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण-पत्र भी आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा, तभी मुझे नए स्कूल में दाखिला मिलेगा ।
आदरणीय महोदया, मैं विधालय की हॉकी टीम का कप्तान रहा हूँ तथा विधालय में सभी सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ -चढ़कर भाग लेता रहा हूँ । मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन गतिविधियों का उल्लेख करते हुए आप मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें ।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
your name
कक्षा: write your class
अनुक्रमांक : write your roll no.