English, asked by rajudhurveraju282, 6 months ago

अपने विद्यालय के प्रचार को।शाल। शुल्क। से। मुक्ति। हेतु आवेदन पत्र​

Answers

Answered by garmeetsingh80
0

Answer:

to the principal plc theek to me plc follows

Answered by anjali983584
26

Explanation:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

सबदरगंज, लखनऊ

विषय – शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन हैं। कि मैं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का विद्यार्थी हु। मेरे पिता जी एक किसान है। किसी प्रकार से वो मेरी पढ़ाई और घर का पालन पोषण की जिम्मेदारी लिए हुए थे। परंतु कुछ ही दिनों पहले उन्हें कुछ बीमारियों ने ग्रसित कर लिया। जिस वजह से अब वह कोई भी कार्य करने में सक्षम नही हो पा रहे है। और वह मेरी स्कूल की फीस नही दे सकते है।

मैं आपको यह ज्ञात दिलाना चाहता हु, की मेरी स्कूल से सम्बंधित गतिविधियों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। और मेरा कक्षा में प्रथम स्थान रहता है। आपसे विनम्र निवेदन है। कि आप मेरी शुल्क को पूर्णतः माफ कर दे। जिस वजह से मैं अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकू। मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूँगा।

Similar questions