अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी
को दो दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना
पत्र लिखिाए।
Answers
सेवा में प्रधानाचार्य जी पतंजलि ऋषि कुल शीला खाना तेजा गंज इलाहाबाद विषय अवकाश प्रार्थना महोदया सविनय निवेदन है कि कल विद्यालय से घर लौटते वक्त में सड़क पर फिसल कर गिर गया जिससे मेरे पैर में चोट आ गई है अब डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी आता मुझे 21 से 22 दिसंबर तक का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद आपकी आज्ञा कारण आपकी आज्ञाकारी में कक्षा
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श विद्या मंदिर,उन्नाव( उ. प्र. )
दिनांक – 06/06/2020
विषय – बुखार होने पर अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9 की विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 04/06/2020 से 05/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सकी।अतः आप मेरी प्रार्थना को स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद सहित
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम – रोज राठौर
कक्षा – 9A
रोल नंबर – 30