Hindi, asked by nkumar88492, 2 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को विद्यालय त्याग हेतु प्रार्थना पत्र।​

Answers

Answered by kirtishmehta
6

Answer:

सेवा में, 

प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी 

आदर्श उच्च विद्यालय 

पालम, दिल्ली 110077 

विषय : विद्यालय छोड़ने का प्रमाण – पत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र। 

आदरणीय महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय के कक्षा 7 का छात्र हूँ। मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और उन्हें पालम से नजफगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। नजफगढ़ से पालम बहूत दूर पड़ता है। जिसकी वजह से मुझे नजफगढ़ से पालम आने में बहूत कठिनाई होती है। इसलिए मै वही किसी स्कूल में प्रवेश लेना चाहता हूँ।

अतः आपसे अनुरोध करता हूँ की मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा प्रवेश नजफगढ़ के किसी विद्यालय में हो सके। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा। 

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा 

पंकज सोनी 

कक्षा :

Similar questions