Hindi, asked by malakumari8473, 4 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अचानक कक्षा में तबीयत खराब होने के कारण एक आवेदन पत्र लिखे​

Answers

Answered by taniksha4
11

Explanation:

सेवा में ,

प्राचार्य महोदय ,

सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल,

डाक बंगला रोड, जयपुर ।

विषय – बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्‌यालय में कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘ की छात्रा हूँ । पिछले शाम से मैं ज्वर से पीड़ित हूँ। डॉक्टर ने मलेरिया ज्वर बताया है और पाँच दिनों तक र्त्त विश्राम की सलाह दी है ।

अत : श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक…….से…… तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नमिता कुमारी

कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘

Answered by sy5948942
42

Explanation:

आदरणीय प्रधानाचार्य जी,

मैं कक्षा 7 की छात्र/छात्रा हूं मेरी कक्षा में तबीयत खराब होने के कारण मुझे घर जाना पड़ेगा l इसलिए कृपया आप मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें l मैं अपना स्कूल का काम समय पर कर लूंगी मैं आपको विश्वास दिलाती हूं क्योंकि मेरे घर के पास इस स्कूल की मेरी एक दोस्त रहती है जिससे मैं अपना सारा काम निकल कर लूंगी l इसलिए कृपया मुझे ऊपर लिखी हुई सूची के अनुसार अवकाश प्रदान करें l

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

नाम

hope it helps you mate

Please mark me as brainliest

Similar questions