Hindi, asked by wwwnandeep1541, 8 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अनुभव बदलवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखिए।







Answers

Answered by gautamkhms20160461
6

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचायर्च महोदय,

अपने विद्यालय का नाम लिखे

पता।

विषय — कक्षा वर्ग बदलने के लिए प्रार्थना—पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में पॉंचवी कक्षा 'अ' का छात्र हूॅंं मेरे साथ के सभी विद्यार्थी वर्ग 'स्' में पढ़ते है

। यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन स्कूल नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चलता है। इससे मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। यदि आप मुझे 'अ' वर्ग से 'स' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दे दें तो मैं अपने सहपाठियो प्राप्त कर सकूॅंगा। आशा हे कि आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा

दिनांक

Similar questions