Hindi, asked by 7hhardeepsingh31375, 4 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को भाई के विवाह के लिए Akash hetu avedan Patra likhe​

Answers

Answered by XItzBrainlyAlcoholX
4

आवश्यक पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

जवाहर नवोदय विद्यालय,

खुंगा कोठी(जीन्द)

विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 22 फरवरी 2020 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 20 फरवरी से 27 फरवरी तक अवकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

@XItzBrainlyAlcohol

Similar questions