Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्र प्रमाण पत्र देने का अनुराधा करते हुए एक प्रधान पत्र लिखिए बताइए दिखाइए बताइए कि आपको इसकी आवश्यकता क्यों है

answer this question i will thnk there all answers ...​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

\huge\underline\bold \red {♡AnswEr♡}</p><p>

Attachments:
Answered by Anonymous
2

Answer:

प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र!

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय

शाहगंज, आगरा ।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा पाँच का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।

कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है ।

मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रमेश

कक्षा पाँच

hope it's helpful to you

Similar questions