Hindi, asked by nikita2410, 8 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक फुटबॉल मैच कराने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by BeautifulElsa
9

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली

विषय - फुटबॉल खेलने की अनुमति के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल मैच खेलने के लिए,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .  

आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .  

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्रा

अनुष्का रॉय

कक्षा - १० ब

दिनांकः ११/०४/२०१८

Explanation:

mark me the brainliest

Answered by learning4274
1

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली

विषय - फुटबॉल खेलने की अनुमति के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल मैच खेलने के लिए,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .  

आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .  

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्रा

अनुष्का रॉय

कक्षा - 6ब

दिनांक-22/7/2020

Similar questions