अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को कोरोना काल फीस माफ के लिए आवेदन पत्र लिखें
Answers
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
सराफा विद्या निकेतन, इंदौर मध्यप्रदेशविषय : विद्यालय की फीस माफ करने हेतु (Letter For fee concession)
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं रोहन कुमार आपके विद्यालय का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं. महोदय कोरोना महामारी (लॉकडाउन) केमहोदय, मैं आपके विद्यालय का नियमित एवं मेधावी छात्र हूं. आप विद्यालय के किसी भी शिक्षक से मेरी गतिविधियों के बारे में पता कर सकते हैं. मैं विद्यालयों के सांस्कृतिक और शारीरिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेता हूं.
कृपया मेरी फीस माफ करने की कृपा करें ताकि मैं अपना अध्ययन सुचारु रुप से पूरा कर सकूं. मुझे आशा है कि आप मेरी और मेरे परिवार की स्थिति को देखते हुए मुझे सहायता प्रदान करेंगे. इस उपकार के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
रोहन कुमार
कक्षा : ग्यारवी
क्रमांक : 23104
दिनांक : कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत प्रभावित हुई है. मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे परंतु इस महामारी के कारण कंपनी में अधिक व्यापार ना होने की वजह से कंपनी के कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया. जिनमें मेरे पिताजी भी शामिल है. मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है. परिवार में कुल 8 लोग हैं जिनकी जिम्मेदारी मेरे पिताजी पर है. परिवार का भरण पोषण बहुत मुश्किलों के साथ हो रहा है. जिसके कारण मैं अपने विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ हूं.