Hindi, asked by akshanshpathak267, 1 month ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पांच दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखे/Give only correct Answer correct answer will be promoted by many many Thanks and wrong answer promoted by many many reported​

Answers

Answered by Anonymous
23

अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,

XYZ स्कूल

30 जुलाई 2021

विषय :- 5 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं ABC आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई की शादी होने के कारण मैं 5 दिनों तक विद्यालय नहीं आ सकता। कृपया मुझे 5 दिनों का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम :- ABC

कक्षा :- Xवी

Answered by MohammadFazil123
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

महात्मा गांधी विद्यालय, अजमेर

विषय – बुखार होने पर अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12 का विद्यार्थी हूं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं पांच दिनों तक स्कूल उपस्थित नही हों सकता।अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करें और पांच दिनों का अवकाश देने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

मोहम्मद फ़ाज़िल

Similar questions