अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए आर्थिक सहायता पाने का निवेदन किया गया हो
Answers
Explanation:
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय
कुमारधुबी
विषय: छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम 'ए' का छात्र हूॅं। मेरा अब तक पढ़ाई का रिकार्ट अच्छा रहा है। गत व र्ष मैंने 90 अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के साथ—साथ भाषण—प्रतियोगिता में भी अग्रणी रहा हूॅं।
मानयवर, इस वर्ष मेरे पिताजी अस्वस्थ हो गए हैं जिसके कारण उनका व्यवसाय ठप्प हो गया है। घर की आर्थिक दशा कमज़ोर हो गई है। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ नही हैं। अत: आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 500रू मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान करें ताकि मेरी पढ़ाई बाध चलती रहे। इस सहयोग और कृपा के लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूॅंगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी
आलोक शर्मा
कक्षा— दशम 'ए'
दिनांक: 03—06—2016
Answer:सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी ,
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
दिल्ली सेक्टर ६
विषय :प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
नम्र निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 ब का छात्र हूँ। मै पिछले तीन वर्ष से कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा हूँ। वर्ष 2009-2010 में कक्षा 9में मेरे प्राप्तांक 92 % रहे हैं। मुझे इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार व प्रमाणपत्र भी मिला है। अतः भारत सरकार द्वारा प्रदत्त मेधावी छात्रों की छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत मेरे नाम की अभिशंसा करने का कष्ट करें। आपका आशिर्वाद रहा तो मैं जरूर लाभान्वित हो सकूँगा।
मैं यथाशक्ति विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए तत्पर रहूँगा।
दिनांक :............................ आपका आज्ञाकारी शिष्य
अपना नाम____
अपनी कक्षा_____