अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को सांध्यकालीन खेलों की उचित व्यवस्था करवाने हेतु पत्र
लिखिए।
Answers
Answered by
5
१३५ , विकासनगर ,
नयी दिल्ली - ७५
दिनांकः ३०/०८/२०१७
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय
नयी दिल्ली - ७०
विषय - खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए पत्र
महोदय ,
मैं कक्षा ९ का छात्र हूँ . मैं आपका ध्यान विद्यालय में कम होते खेल के उपकरणों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ . बास्केटबाल की नेट टूटी हुई है ,फुटबाल के ब्लेडर फटे हुए हैं . जहाँ हम क्रिकेट खेलते हैं ,वहां गड्ढा हो गया है और बैडमिंटन खेलने के लिए तो सामग्री उपलब्ध ही नहीं है . साथ ही क्रिकेट के बल्लों का भी अभाव है . ऐसे में हम विद्यार्थियों को बहुत निराशा होती है .
अतः आपसे अनुरोध है कि खेल शिक्षक से परामर्श कर खेल उपकरणों को मँगवायें .इसके लिए हम सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे .
धन्यवाद सहित ,
आपका आज्ञाकारी छात्र
अरबाज़ खान
कक्षा - ९ बी
Similar questions
Science,
3 months ago
Math,
3 months ago
Environmental Sciences,
6 months ago
Math,
11 months ago
Biology,
11 months ago