अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शौचालय की नियमित रूप से सफ़ाई न
होने की सूचना देते हुए शिकायत-पत्र लिखें-
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
असंध ( करनाल)
विषय: विद्यालय की सफाई के बारे में कुछ सुझाव देने हेतु प्रार्थना-पत्र।
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की दसवीं 'बी' कक्षा का छात्र हूं। मैं आपका ध्यान विद्यालय में व्याप्त गंदगी की तरफ दिलाते हुए उसकी सफाई के विषय में कुछ सुझाव देना चाहता हूं । आशा है आप मेरे सुझाव पर सकारात्मक रूप से ध्यान देंगे ।
विद्यालय के सफाई कर्मी द्वारा उदासीन व लापरवाही पूर्ण तरीके से अपना कार्य करने के कारण इस समय विद्यालय में प्राय: हर कमरे में कूड़ा करकट पड़ा दिखाई दे जाता है । मैदान में भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिसके कारण हवा चलते ही कूड़ा पूरे मैदान में फैल जाता है । अतः मेरा सुझाव है कि अपने सफाई कर्मी को अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने को कहा जाए । कमरों व मैदान में एकत्र सारा कूड़ा-करकट इकट्ठा करके ट्राली में डालकर किसी नियत स्थान पर भेजा जाए। इस कार्य में श्रमदान के लिए यदि आवश्यक हो तो हम छात्रों का भी सहयोग लिया जाए । यदि आप मेरे इन सुझावों को अन्यथा न लेते हुए इनको क्रियान्वित करेंगे तो निश्चय ही विद्यालय साफ सुथरा दिखाई देगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
लक्ष्य सोनी
कक्षा: नवी ‘सी’
अनुक्रमांक : 02-03-2021
दिनांक: 02-03-2021