Hindi, asked by psreehari709, 7 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क माफी के लिए पत्र लिखें

Answers

Answered by pa989289
5

Answer:

मेरे पिता जी मेरे पढ़ाई - लिखाई के बोझ को उठाने में असमर्थ हैं . मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरा मासिक शुल्क माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ . मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि अपने आचरण और पठन - पाठन में आपको किसी शिकायत का मौका न दूँगा .

Answered by cutipie9541
40

पत्र:-

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

दून वैली हाई स्कूल,

इंदिरा नगर, लखनऊ

दिनांक - 29 जुलाई 2020

विषय - प्रधानाचार्य जी को शुल्क माफी के लिए पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती हूं। मैं एक निर्धन विद्यार्थी हूं। मेरे पिताजी एक छोटे से दुकानदार हैं। उनकी मासिक आमदनी केवल ₹10000 है। आय से परिवार का गुजारा बहुत मुश्किल से होता है। अतः मेरे पिताजी मेरी फीस नहीं दे सकते। मुझे एक माह की शुल्क माफी प्रदान करने की कृपा करें।

सधन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

माही शुक्ला,

कक्षा 8

I hope it will help you if you like it please please mark me as brainliest and please follow me

Similar questions