अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय खुलने से पहले अच्छे से साफ़ करवाने हेतु एक पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
that is photo to help. please mark me brianllist
Attachments:
Answered by
3
Answer:
स्कूल में सफ़ाई के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए.
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2020
विषय - स्कूल में सफ़ाई के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं(बी) का छात्र हूं। पिछले कुछ दिनों में विद्यालय के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था उचित नहीं हो रही है। चारों तरफ़ गन्दगी है और कूड़ा बहार निकलना मुश्किल हो गया है | इससे कई तरह के रोगों के फैलने का भी खतरा सदैव बना रहता है। मैं अपनी कक्षा के समस्त छात्रों के साथ आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया करके एक स्कूल में सफ़ाई की और स्वच्छता के लिए जल्दी कार्यवाई की जाए|
धन्यवाद|
आज्ञाकारी छात्र
सोहन
कक्षा- सातवीं (बी)
Similar questions