अपने विद्यालय के प्रधान प्रभु से 4 दिन की छुट्टी मांगते हुए प्रार्थना पत्र लिखिए
Answers
Answered by
3
सेवा में प्रधानाचार्य जी
(school name)
विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की IX कक्षा का छात्र हूँ। परसों विद्यालय से घर जाते समय मैं भीग गया था। इससे मुझे कल शाम से अचानक तेज़ बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ चार दिन का आराम करने की सलाह दी है ताकि मैं पूरी तरह ठीक हो सकूँ।
आपसे प्रार्थना है कि मेरी अस्वस्थता को ध्यान में रखते हुए मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
(name)
IX A (class)
अनु० 25
26 अक्टूबर 2020
Similar questions